सोमवार, 29 मई 2017

How to Online Shadi Anudan Application From ?


 हैल्लो  दोस्तों इस  ब्लॉग में मैंने आपको बताया है की आप  किस तरह से शादी अनुदान के लिए फॉर्म अप्लाई करेंगे  तो दोस्तों यदि  आप जानना कहते है तो इस पुरे ब्लॉग को पूरा पढ़े और दोस्तों  इस ब्लॉग के माध्यम से आपको स्टेप by स्टेप सबकुछ बताऊंगा सबसे पहले आपको शादी अनुदान की वेबसाइट  खोलना होगा जो  निम्नवत है





1. Plz Open Official Website : http://sspy-up.gov.in/rapv/vivahhetuanudaan/





2.   कुछ इस तरह से आपके सामने पेज खुलकर सामने आ जायेगा और आपको अपने जाती के अनुसार आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा तो जैसा की हमने आपको अपने विडियो में बताया है की हम सामान्य जाती के अनुसार क्लिक करके अप्लाई करते है तो हमारे सामने कुछ इस तरह से पेज खुल कर आ जायेगा.



३. दोस्तों आपको सामान्य तरीके से इस फॉर्म को नॉर्मली भरना है और जिस जगह पर जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए आपको नॉर्मली भर देना है.और फॉर्म को भरने के बाद दो पेज का प्रिंटआउट निकलेगा उसको सम्बंधित डॉक्यूमेंट लगाकर अपने तहसील पर जमा कर देना है.

0 comments:

Thanks for Comment